Get App

Crypto Market को एक और तगड़ा झटका, 824 करोड़ के Binance Coin चोरी

क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और करीब 10 करोड़ डॉलर (823.57 करोड़ रुपये) की चोरी का मामला सामने आया

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 1:00 PM
Crypto Market को एक और तगड़ा झटका, 824 करोड़ के Binance Coin चोरी
हैकर्स ने ब्ल़ॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया। (Image- Pixabay)

क्रिप्टो मार्केट को एक और तगड़ा झटका लगा है और करीब 10 करोड़ डॉलर (823.57 करोड़ रुपये) की चोरी का मामला सामने आया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने करीब 10 करोड़ डॉलर के Binance Coin की चोरी की है।

हैकर्स ने ब्ल़ॉकचेन और Binance को जोड़ने वाले ब्रिज पर सेंध लगाई और 10 करोड़ डॉलर के बिनांसे कॉइन को चुरा लिया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांसे के को-फाउंडर चैंगपेंग सीजेड झाओ ने इस हैक की जानकारी शुक्रवार 7 अक्टूबर को ट्वीट कर दी है।

Electronics Mart IPO में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

70 लाख की कॉइन हुई फ्रीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें