देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) में कुछ समय पहले 23.4 करोड़ डॉलर की क्रिप्टो चोरी का मामला सामने आया था। अब क्रिप्टो एक्सचेंज ने जिस दिन इस फंड्स की रिकवरी से हाथ खड़े कर दिए, उसी दिन सामने आया कि चोरी हुए इस फंड का बड़ा हिस्सा एथर (ETH) में बदला जा चुका है यानी कि हैकर्स ने इसकी लॉन्ड्रिंग शुरू कर दी है। क्रिप्टो आउटलेट क्वॉइनडेस्क के मुताबिक हैकर्स ने सोमवार को करीब 63 लाख डॉलर के 2500 ऐथर टोकन टॉरनेडो कैश को ट्रांसफर किया। टॉरनेडो कैश (Tornado Cash) एक ऐसी सर्विस है जो क्रिप्टोएसेट्स के ओरिजिन को धुंधला कर देती है।