एक क्रिप्टो इनफ्लूएंसर (Crypto influencer) ने एक फ्रॉड स्कीम के जरिए इनवेस्टर्स से बिटकॉइन (BTC) में 1,00,000 (80 लाख रुपये) की कमाई करने का दावा किया है। यह स्कीम इनफ्ल्यूएंसर्स की सलाह पर आंख बंद कर भरोसा करने के खतरों से इनवेस्टर्स को जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी।