Get App

Crypto influencer ने लोगों को जागरूक करने के लिए फर्जी इनवेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की

इस इनफ्ल्यूएंसर का ट्विटर हैंडल @FatManTerra है। उसने कहा है कि एक प्रयोग के लिए इस इनवेस्टमेंट प्लान को शुरू किया गया था। इसका मकसद लोगों को यह बताना था कि अगर कोई व्यक्ति आपको मुफ्त में पैसे दे रहा है तो जान लें कि वह झूठ बोल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 9:54 AM
Crypto influencer ने लोगों को जागरूक करने के लिए फर्जी इनवेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की
यह स्कीम इनफ्ल्यूएंसर्स की सलाह पर आंख बंद कर भरोसा करने के खतरों से इनवेस्टर्स को जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी।

एक क्रिप्टो इनफ्लूएंसर (Crypto influencer) ने एक फ्रॉड स्कीम के जरिए इनवेस्टर्स से बिटकॉइन (BTC) में 1,00,000 (80 लाख रुपये) की कमाई करने का दावा किया है। यह स्कीम इनफ्ल्यूएंसर्स की सलाह पर आंख बंद कर भरोसा करने के खतरों से इनवेस्टर्स को जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी।

इस इनफ्ल्यूएंसर का ट्विटर हैंडल @FatManTerra है। उसने कहा है कि एक प्रयोग के लिए इस इनवेस्टमेंट प्लान को शुरू किया गया था। इसका मकसद लोगों को यह बताना था कि अगर कोई व्यक्ति आपको मुफ्त में पैसे दे रहा है तो जान लें कि वह झूठ बोल रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने SO2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए बिजली कंपनियों को दिया 2 साल का विस्तार

इस इनफ्लूएंसर के ट्विटर पर 1,01,000 फॉलोअर्स हैं। वह टेरा ब्लॉकचेन का सपोर्टर था। लेकिन, मई में टेरा के धराशाई होने के बाद उसने इसके क्रिएटर Do Kwon की आलोचना की थी। टेरा के धराशाई होने के बाद इनवेस्टर्स को 40 अरब डॉलर का लॉस हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें