Get App

FTX के मालिक के ट्विटर हैंडल से क्रिप्टिक पोस्ट, अकाउंट हैक होने की आशंका, या बहानेबाजी का नया तरीका

दिवालिया होने की कगार पर क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म FTX के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) का ट्विटर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 11:43 AM
FTX के मालिक के ट्विटर हैंडल से क्रिप्टिक पोस्ट, अकाउंट हैक होने की आशंका, या बहानेबाजी का नया तरीका
पिछले हफ्ते FTX के फाउंडर और सीईओ Sam Bankman-Fried की संपत्ति एक ही दिन में 94 फीसदी गिरकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई और उनका अरबपति का ओहदा चला गया।

दिवालिया होने की कगार पर क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म FTX के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) का ट्विटर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज सुबह उनके ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट हुए और दोनों ट्वीट के बीत करीब एक घंटे का फर्क है। इसमें से पहले ट्वीट में लिखा है, 'व्हाट'। दूसरे ट्वीट में लिखा है 'H'।

 

इन क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) को लेकर ट्विटर यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि या तो बैंकमैन-फ्रॉयड का ट्विटर खाता हैक हो गया है या तो ट्रोल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें