दिवालिया होने की कगार पर क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म FTX के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) का ट्विटर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज सुबह उनके ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट हुए और दोनों ट्वीट के बीत करीब एक घंटे का फर्क है। इसमें से पहले ट्वीट में लिखा है, 'व्हाट'। दूसरे ट्वीट में लिखा है 'H'।