Get App

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, BitCoin आया 22000 डॉलर के नीचे, Top 10 के सिर्फ इस करेंसी में मामूली तेजी

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। न सिर्फ आज बल्कि वीकली स्तर पर भी टॉप-10 के क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ एक ग्रीन जोन में है और वह भी मामूली। क्रिप्टो मार्केट कैप भी फिसलकर 1 ट्रिलियन यानी एक लाख करोड़ डॉलर से नीचे फिसल गया है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह टूटकर 22 हजार डॉलर के नीचे आ गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 4:20 PM
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, BitCoin आया 22000 डॉलर के नीचे, Top 10 के सिर्फ इस करेंसी में मामूली तेजी
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.56 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 44.86 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। न सिर्फ आज बल्कि वीकली स्तर पर भी टॉप-10 के क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ एक ग्रीन जोन में है और वह भी मामूली। क्रिप्टो मार्केट कैप भी फिसलकर 1 ट्रिलियन यानी एक लाख करोड़ डॉलर से नीचे फिसल गया है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह टूटकर 22 हजार डॉलर के नीचे आ गया है। हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़ी है। एक बिटकॉइन अभी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 21,619.90 डॉलर (17.88 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।

वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी 3 फीसदी से अधिक फिसलकर 1500 डॉलर के नीचे आ गया। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.36 फीसदी की गिरावट आई है और 99.75 हजार करोड़ डॉलर (82.51 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

Adani Group के शेयरों में नहीं थम रही बिकवाली, इन दो वजहों से और बिगड़ा सेंटिमेंट

वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो रेड जोन में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें