Get App

Crypto News: ट्रंप के ऐलान पर क्रिप्टो मार्केट में भी बहार, BitCoin में 8% की तगड़ी रिकवरी, टॉप-10 की ऐसी है हालत

Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़ बाकी देशों के टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत दी तो दुनिया भर के मार्केट झूम उठे। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक उछल गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 10:08 AM
Crypto News: ट्रंप के ऐलान पर क्रिप्टो मार्केट में भी बहार, BitCoin में 8% की तगड़ी रिकवरी, टॉप-10 की ऐसी है हालत
ट्रंप की राहत पर वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 8.72 फीसदी उछलकर 2.59 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़ बाकी देशों के टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत दी तो दुनिया भर के मार्केट झूम उठे। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक उछल गया। सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि मार्केट कैप के हिसाब से 10 सबसे बड़े क्रिप्टो में 13 फीसदी तक की तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी तो इस बात की उम्मीद बंधी है कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं। इसके चलते ही हर तरफ हरियाली दिख रही है।

BitCoin में तेज रिकवरी

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े नियमों में ढील और रणनीतिक क्रिप्टो रिजर्व बनाने का वादा किया था। इस वादे पर उनकी जीत ने बिटकॉइन की चमक बढ़ा दी थी और नवंबर 2024 से जनवरी 2025 में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा। 6 नवंबर को पहली बार इसने 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया और 20 जनवरी 2025 को 1,09,114.88 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज ने दुनिया भर में ट्रेड वार की आशंका गहरा दी जिसके चलते बिटकॉइन धड़ाम से गिर गया और टूटकर 73 हजार डॉलर के करीब आ गया था। हालांकि अब ट्रंप ने 90 दिनों की राहत दी है तो यह तेजी से रिकवर हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल यह 8.29 फीसदी की तेजी के साथ 81,688.96 डॉलर पर है। इंट्रा-डे में उछलकर यह 83,541.00 डॉलर पर पहुंच गया था।

टॉप-10 क्रिप्टो के क्या हैं हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें