Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़ बाकी देशों के टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत दी तो दुनिया भर के मार्केट झूम उठे। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक उछल गया। सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि मार्केट कैप के हिसाब से 10 सबसे बड़े क्रिप्टो में 13 फीसदी तक की तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी तो इस बात की उम्मीद बंधी है कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं। इसके चलते ही हर तरफ हरियाली दिख रही है।