Crypto News: अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंज बाइनेंस (Binance) और इसके फाउंडर चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के खिलाफ 13 चार्जेज फाइल किए हैं। इन पर यूजर्स के अरबों डॉलर को झाओ के नियंत्रण वाली एक यूरोपीय कंपनी में भेज दिया। अमेरिकी नियामक ने सोमवार को आरोप लगाया कि झाओ और उनके एक्सचेंज ने अपने खुद के कंट्रोल को हटाने का काम किया ताकि अमीर अमेरिकी निवेशकों और ग्राहक बाइनेंस के बिना रेगुलेशन वाली इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेडिंग जारी रख सके। आरोपों के मुताबिक बाइनेंस ने बाइनेंसडॉटयूएस तैयार किया ताकि इसकी मुख्य कंपनी बाइनेंस और झाओ को कानूनी नियमों से बचाया जा सके।