Get App

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज Binance कटघरे में, अमेरिकी मार्केट ने कंपनी और फाउंडर पर लगाए 13 आरोप

Crypto News: अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंज बाइनेंस (Binance) और इसके फाउंडर चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के खिलाफ 13 चार्जेज फाइल किए हैं। इन पर यूजर्स के अरबों डॉलर को झाओ के नियंत्रण वाली एक यूरोपीय कंपनी में भेज दिया। जानिए क्या है पूरा मामला और इन पर क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 11:57 AM
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज Binance कटघरे में, अमेरिकी मार्केट ने कंपनी और फाउंडर पर लगाए 13 आरोप
अमेरिकी बाजार नियामक के मुताबिक बाइनेंसडॉटयूएस के दो सीईओ, जिन्होंने लगातार कार्यकाल संभाला था, उन्होंने चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के कंट्रोल को लेकर भारी चिंता जताई थी।

Crypto News: अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंज बाइनेंस (Binance) और इसके फाउंडर चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के खिलाफ 13 चार्जेज फाइल किए हैं। इन पर यूजर्स के अरबों डॉलर को झाओ के नियंत्रण वाली एक यूरोपीय कंपनी में भेज दिया। अमेरिकी नियामक ने सोमवार को आरोप लगाया कि झाओ और उनके एक्सचेंज ने अपने खुद के कंट्रोल को हटाने का काम किया ताकि अमीर अमेरिकी निवेशकों और ग्राहक बाइनेंस के बिना रेगुलेशन वाली इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेडिंग जारी रख सके। आरोपों के मुताबिक बाइनेंस ने बाइनेंसडॉटयूएस तैयार किया ताकि इसकी मुख्य कंपनी बाइनेंस और झाओ को कानूनी नियमों से बचाया जा सके।

इन तेरह चार्जेज के जरिए झाओ और बाइनेंस एंटिटीज ने धोखाधड़ी, हितों के टकराव, जरूरी खुलासा नहीं करने और कानून से बचने के तरीके निकालने का आरोप लगाया गया है। इन आरोपों को लेकर झाओ ने ट्विटर पर लिखा कि जब उन्हें शिकायत की कॉपी मिलती है तो वह इस पर प्रतिक्रिया देंगे। बाइनेंस ने एक ब्लॉग में अमेरिकी बाजार नियामक की शिकायत दर्ज करने के फैसले पर निराशा जताई।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट पर Brightcom को देनी पड़ी सफाई, ये है पूरा मामला

Binance.US के सीईओ ने जताई थी ये चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें