Cryptocurrencies Prices Today: टेरा क्लासिक (Terra Classic) ऑरिजनल टेरा चेन में बीते 24 घंटों में 62 फीसदी की तेजी देखी गई। टेरा ने इस रॉकेट ऊंचाई में बिटकॉइन और ईथर को भी पीछे छोड़ दिया। टेरा क्लासिक ने एक महीने में तीन डिजिट में पर्सनटेज टर्म में ग्रोथ दर्ज की है। इस कारण टेरा लूना में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई। क्रिप्टो बाजार की बात करे तो टेरा क्लासिक टॉप ट्रेंडिंग टोकन में से एक है।