Get App

Cryptocurrencies Prices Today: 62% चढ़ा Terra Classic, बीते 7 दिन में 145% चढ़ा, जानें कारण

Cryptocurrencies Prices Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 12:34 PM
Cryptocurrencies Prices Today: 62% चढ़ा Terra Classic, बीते 7 दिन में 145% चढ़ा, जानें कारण
टेरा क्लासिक में बीते 7 दिनों में 145 फीसदी का उछाल आया है।

Cryptocurrencies Prices Today: टेरा क्लासिक (Terra Classic) ऑरिजनल टेरा चेन में बीते 24 घंटों में 62 फीसदी की तेजी देखी गई। टेरा ने इस रॉकेट ऊंचाई में बिटकॉइन और ईथर को भी पीछे छोड़ दिया। टेरा क्लासिक ने एक महीने में तीन डिजिट में पर्सनटेज टर्म में ग्रोथ दर्ज की है। इस कारण टेरा लूना में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई। क्रिप्टो बाजार की बात करे तो टेरा क्लासिक टॉप ट्रेंडिंग टोकन में से एक है।

बीते 7 दिनों में चढ़ा 145 फीसदी

CoinMarketCap पर टेरा क्लासिक (Lunc अभी 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 0.0002743 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप करीब 1.76 अरब डॉलर है। इस बीच टेरा लूना 12 फीसदी की बढ़त के साथ 2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 1.78 बिलियन डॉलर पर रहा। टेरा क्लासिक में बीते 7 दिनों में 145 फीसदी का उछाल आया है। टेरा टोकन की कीमतों में तेजी कारण है कि LUNC’s V22 नेटवर्क अपग्रेड जल्द होने वाला है।

बिटकॉइन में रही गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें