जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) अरबपति बन गए हैं। जोमैटो के शेयरों में आई रिकॉर्ड तेजी से गोयल की संपत्ति 1 अरब डॉलर से अधिक हो गई। जुलाई 2023 के निचले स्तर से जोमैटो के शेयरों में अबतक करीब 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है। दीपिंदर गोयल फिलहाल में जोमैटो के फाउंडर और सीईओ है। इस बीच जोमैटो के शेयरों ने भी आज यानी 15 जुलाई को बीएसई पर अपना नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 230 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। कंपनी का मार्केट अब 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।