Deepinder Goyal net worth: जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) की पेरेंट कंपनी Eternal के शेयरों में 22 जुलाई को लगभग 15% तक की जोरदार तेजी आई। यह NSE पर रिकॉर्ड हाई ₹311.25 तक पहुंच गया। पिछले दो दिनों में स्टॉक में 20% से ज्यादा का उछाल देखा गया, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ तक बढ़ गया। इसका सबसे अधिक फायदा Eternal के फाउंडर दीपिंदर गोयल को हुआ है।
