जापान की एडवर्टाइजिंग कंपनी डेंटसु ग्रुप इंक (Dentsu Group Inc) लगभग 3400 नौकरियों में कटौती करेगी। यह छंटनी जापान के बाहर के बाजारों में की जाएगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग लॉस दर्ज किया है। एक बयान में डेंटसु ग्रुप ने कहा कि यह छंटनी जापान के बाहर के बाजारों में हेडक्वार्टर्स और बैक-ऑफिस फंक्शंस पर फोकस्ड है।