कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में उदय कोटक (Uday Kotak) की जगह फिलहाल दीपक गुप्ता (Dipak Gupta) लेंगे। बैंक ने 2 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उदय कोटक ने तय समय से पहले इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म होने वाला था। कोटक शुरुआत से ही इस बैंक का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने जीरो से शुरुआत कर कोटक महिंद्रा बैंक को देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक बना दिया था। उदय कोटक और उनके रिश्तेदारों की इस बैंक के इक्विटी शेयर कैपिटल में 25.95 फीसदी हिस्सेदारी है। बैंक के पेड-अप कैपिटल में उनकी 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है। ये आंकड़े 31 मार्च, 2023 तक के हैं।