Get App

जानिए कौन हैं दीपक गुप्ता, जो कोटक महिंद्रा बैंक में फिलहाल उदय कोटक की जगह लेंगे

जब तक कोटक बैंक को नया सीईओ नहीं मिल जाता, बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता सीईओ की भूमिका में होंगे। हालांकि, इसके लिए RBI की मंजूरी जरूरी होगी। अभी गुप्ता कोटक महिंद्रा बैंक के दूसरे सबसे सीनियर एग्जिक्यूटिव हैं। वह IT, साइबर सिक्योरिटी, कस्टमर एक्सपीरियंस और बिजनेस इंटेलिजेंस के हेड रह चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 7:39 PM
जानिए कौन हैं दीपक गुप्ता, जो कोटक महिंद्रा बैंक में फिलहाल उदय कोटक की जगह लेंगे
गुप्ता ने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने आईआईएम-अहमदाबाद से मैनेजमेंट की पढ़ाई की।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में उदय कोटक (Uday Kotak) की जगह फिलहाल दीपक गुप्ता (Dipak Gupta) लेंगे। बैंक ने 2 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उदय कोटक ने तय समय से पहले इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म होने वाला था। कोटक शुरुआत से ही इस बैंक का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने जीरो से शुरुआत कर कोटक महिंद्रा बैंक को देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक बना दिया था। उदय कोटक और उनके रिश्तेदारों की इस बैंक के इक्विटी शेयर कैपिटल में 25.95 फीसदी हिस्सेदारी है। बैंक के पेड-अप कैपिटल में उनकी 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है। ये आंकड़े 31 मार्च, 2023 तक के हैं।

गुप्ता ने केएमएफएल में 1999 में नौकरी शुरू की थी

जब तक कोटक बैंक को नया सीईओ नहीं मिल जाता, बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता सीईओ की भूमिका में होंगे। हालांकि, इसके लिए RBI की मंजूरी जरूरी होगी। अभी गुप्ता कोटक महिंद्रा बैंक के दूसरे सबसे सीनियर एग्जिक्यूटिव हैं। वह IT, साइबर सिक्योरिटी, कस्टमर एक्सपीरियंस और बिजनेस इंटेलिजेंस के हेड रह चुके हैं। उन्होंने कोटक महिंद्रा फाइनेंस (KMFL) में 1999 में नौकरी शुरू की थी। बैंक के रिटेल बिजनेस को खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। हालांकि, बैंक को बैंकिंग लाइसेंस 2003 में मिला था।

गुप्ता कोटक महिंद्रा प्राइमस के पहले सीईओ थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें