Stock Tips: दुनिया की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयर आज 7 सितंबर को 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई 237.60 रुपये पर पहुंच गए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक डिविडेंड देने वाली इस पीएसयू कंपनी के शेयरों में हायर लो और हायर हाई बनाने का मजबूत रूझान दिख रहा है। हाल ही में इसमें करेक्शन का रूझान दिखा था लेकिन अब इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने मीडियम टर्म के लिए किसी टेक स्टॉक में निवेश के लिए कोल इंडिया को चुनने की सलाह दी है। प्रभुदास लीलाधर ने 227 रुपये के स्टॉप लॉस और 255 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदने की रेटिंग दी है। अभी इसके भाव 237.20 रुपये हैं।