Dixon Technologies Q1 Results: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Dixon Technologies Ltd) ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 95% की बढ़त के साथ ₹12,835 करोड़ पर पहुंचा। CNBC-TV18 के पोल में ₹12,535 करोड़ का अनुमान जताया गया था। यह पांच तिमाहियों में पहली बार है जब कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ 100% से कम रही।