Get App

Dixon Technologies Q1 Results: 5 तिमाही में पहली बार 100% के नीचे आया रेवेन्यू, मुनाफा 68% बढ़ा

Dixon Technologies Q1 Results: डिक्सन टेक्नोलॉजीज का जून तिमाही रेवेन्यू 95% बढ़ा, लेकिन 5 तिमाहियों में पहली बार 100% से कम रहा। मोबाइल और टेलीकॉम सेगमेंट ने ग्रोथ में योगदान दिया, जबकि मार्जिन थोड़ा दबा रहा। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 7:58 PM
Dixon Technologies Q1 Results: 5 तिमाही में पहली बार 100% के नीचे आया रेवेन्यू, मुनाफा 68% बढ़ा
जून तिमाही के दौरान डिक्सन टेक्नोलॉजीज का EBITDA 97% बढ़कर ₹482.4 करोड़ रहा।

Dixon Technologies Q1 Results: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Dixon Technologies Ltd) ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 95% की बढ़त के साथ ₹12,835 करोड़ पर पहुंचा। CNBC-TV18 के पोल में ₹12,535 करोड़ का अनुमान जताया गया था। यह पांच तिमाहियों में पहली बार है जब कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ 100% से कम रही।

EBITDA बढ़ा, मार्जिन सपाट

जून तिमाही के दौरान डिक्सन टेक्नोलॉजीज का EBITDA 97% बढ़कर ₹482.4 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹482 करोड़ के अनुमान से मेल खाता है। हालांकि, EBITDA मार्जिन 0.6% पर सपाट बना रहा। कंपनी का शुद्ध लाभ 68% बढ़कर ₹225 करोड़ रहा। यह भी पोल के ₹228 करोड़ के अनुमान के बेहद करीब रहा।

मोबाइल, टेलीकॉम सेगमेंट से बढ़ी ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें