DMart Q2 Results: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। इसका रेवेन्यू तो बढ़ा है लेकिन प्रॉफिट गिर गया। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 9.09 फीसदी गिर गया। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 685.71 करोड़ रुपये से फिसलकर 623.35 करोड़ रुपये रह गया। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 5.36 फीसदी की गिरावट रही। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। स्टैंडएलोन बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.91 फीसदी गिरकर सितंबर तिमाही में 658.54 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 18.66 फीसदी अधिक और तिमाही आधार पर 6.39 फीसदी अधिक 12,624.37 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ।
