Get App

Trump Tariff: टैरिफ ने दिया भारत समेत बाकी देशों को झटका, लेकिन ट्रंप ने इस कारण कहा 'दरियादिली'

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगा रहा है, उस पर 2 अप्रैल से उतना ही टैरिफ लगाया जाएगा। अब 2 अप्रैल से इसका चार्ट जारी कर दिया कि किस देश पर कितना टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह डिस्काउंटेड टैरिफ लगा रहे हैं, जानिए इसका मतलब क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 10:32 AM
Trump Tariff: टैरिफ ने दिया भारत समेत बाकी देशों को झटका, लेकिन ट्रंप ने इस कारण कहा 'दरियादिली'
Trump Tariff: आखिरकार 2 अप्रैल से जिस टैरिफ के लिए मार्केट में काफी कैलकुलेशन चल रही थी, उससे पर्दा हट गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कारोबारी साझेदारों को तगड़ा शॉक दिया है। भारत भी इससे बच नहीं पाया है।

Trump Tariff: आखिरकार 2 अप्रैल से जिस टैरिफ के लिए मार्केट में काफी कैलकुलेशन चल रही थी, उससे पर्दा हट गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कारोबारी साझेदारों को तगड़ा शॉक दिया है। भारत भी इससे बच नहीं पाया है। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक चार्ट के साथ दिखे और उन्होंने किस देश पर कितना टैरिफ, इसका ऐलान किया। उन्होंने चीन के सामानों पर 34 फीसदी, ताईवान से आयात पर 32 फीसदी, यूरोपीय यूनियन की चीजों पर 20 फीसदी, दक्षिण कोरिया से आयात पर 25 फीसदी, भारत से आयात पर 26 फीसदी, जापान से आयात पर 24 फीसदी का शुल्क लगाया है। ट्रंप ने इसे 'मुक्ति दिवस' कहते हुए अमेरिकी इतिहास का अहम दिन कहा।

अमेरिका ने क्यों कहा डिस्काउंटेड टैरिफ?

टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उदार रुख अपना रहा है और अमेरिकी सामानों पर ये देश जितना टैरिफ लगाते हैं, उसका आधा ही उन देशों के सामानों पर टैरिफ लगाया जा रहा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगा रहा है, उस पर 2 अप्रैल से उतना ही टैरिफ लगाया जाएगा। भारत की बात करें तो ट्रंप ने जो चार्ट दिखाया है, उसके मुताबिक अमेरिकी सामानों पर भारत 52 फीसदी टा टैरिफ लगा रहा है। इसके अलावा ट्रंप का कहना है कि करेंसी मैनिपुलेशन और ट्रेड बैरियर्स भी हैं। अब अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है और ट्रंप ने इसे डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ कहा।

भारत को पहले ही 'Tariff King' कह चुके हैं ट्रंप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें