Trump Tariff: आखिरकार 2 अप्रैल से जिस टैरिफ के लिए मार्केट में काफी कैलकुलेशन चल रही थी, उससे पर्दा हट गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कारोबारी साझेदारों को तगड़ा शॉक दिया है। भारत भी इससे बच नहीं पाया है। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक चार्ट के साथ दिखे और उन्होंने किस देश पर कितना टैरिफ, इसका ऐलान किया। उन्होंने चीन के सामानों पर 34 फीसदी, ताईवान से आयात पर 32 फीसदी, यूरोपीय यूनियन की चीजों पर 20 फीसदी, दक्षिण कोरिया से आयात पर 25 फीसदी, भारत से आयात पर 26 फीसदी, जापान से आयात पर 24 फीसदी का शुल्क लगाया है। ट्रंप ने इसे 'मुक्ति दिवस' कहते हुए अमेरिकी इतिहास का अहम दिन कहा।