Get App

DreamFolks की शानदार लिस्टिंग के बाद फिसले शेयर, बेचकर निकल लें या आएगी तेजी, एक्सपर्ट्स की ये है राय

DreamFolks Investment Strategy: कुछ निवेशकों ने ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली की जिसके चलते इसके भाव में करीब पांच फीसदी की फिसलन आ गई लेकिन अभी भी आईपीओ निवेशक बंपर मुनाफे में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 6:57 PM
DreamFolks की शानदार लिस्टिंग के बाद फिसले शेयर, बेचकर निकल लें या आएगी तेजी, एक्सपर्ट्स की ये है राय
DreamFolks Investment Strategy: शानदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों के सामने उलझन है कि इसमें निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक करके निकल लें, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

DreamFolks Investment Strategy: एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार लिस्टिंग हुई। इसक शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 56 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए। कंपनी जिस कारोबार में है, उसमें इसके पास 95 फीसदी मार्केट शेयर है यानी कि डॉमिनेंट पोजिशन है जिसके चलते इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। शानदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों के सामने उलझन है कि इसमें निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक करके निकल लें, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

एक्सपर्ट्स की ये है राय

  • ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन में एसिस्टेंड वाइस प्रेसिडेंट (मिडकैप्स) अमरजीत मौर्य ने इस इश्यू को सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी। अब कंपनी मार्केट में लिस्ट हो चुकी है तो उनका कहना है कि यह 150.46x FY22 PE पर ट्रेड हो रहा है यानी कि इसमें अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं है। ऐसे में उन्होंने निवेशकों को प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें