DreamFolks Investment Strategy: एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार लिस्टिंग हुई। इसक शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 56 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए। कंपनी जिस कारोबार में है, उसमें इसके पास 95 फीसदी मार्केट शेयर है यानी कि डॉमिनेंट पोजिशन है जिसके चलते इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। शानदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों के सामने उलझन है कि इसमें निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक करके निकल लें, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।