क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पेटीएम (Paytm), रेजरपे (Razorpay), पेयू (PayU), ईजबज (Easebuzz) और चार अन्य पेमेंट गेटवेज की जांच चल रही है। सबसे बड़े क्रिप्टो घोटाले में शुमार एचपीजेड टोकन (HPZ Token) चला रहे कुछ चाइनीज से जुड़ाव पर पिछले दो साल में ईडी ने वर्चुअल अकाउंट्स में 500 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। इस घोटाले में ईडी ने 298 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया है। नागालैंड की पीएमएलए कोर्ट ने 22 जनवरी को दिल्ली के एक शख्स भूपेश अरोड़ा को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया क्योंकि उसने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।
