दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर के बीच डील फाइनल होने में बस एक दिन बचा है। इससे पहले उन्होंने इसका खुलासा किया है कि वह ट्विटर को क्यों खरीद रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा है कि ट्विटर के सौदे के पीछे की जो भी अटकलें लगाई गई थीं, उसमें से अधिकतर गलत साबित हुई हैं।