Get App

Elon Musk की PM Modi से मुलाकात, भारत में Tesla की एंट्री को लेकर हुई बातचीत

एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में निवेश करना चाहती है। इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को कहा कि जितना जल्द से जल्द हो सके, वह यह निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात के बाद कही। पीएम मोदी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 8:49 AM
Elon Musk की PM Modi से मुलाकात, भारत में Tesla की एंट्री को लेकर हुई बातचीत
एलॉन मस्क (Elon Musk) और पीएम मोदी (PM Modi) की कल न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई।

एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में निवेश करना चाहती है। इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को कहा कि जितना जल्द से जल्द हो सके, वह यह निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात के बाद कही। पीएम मोदी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। इससे पहले सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को जानकारी दी थी कि मस्क मोदी को भारत में मैनुफैक्चरिंग बेस सेटअप करने की अपनी योजना के बारे में बताएंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने भारत में टेस्ला की निवेश योजना के बारे में बताया और कहा कि अगले साल उनकी योजना भारत दौरे की है।

खुद को बताया PM Modi का फैन

मस्क ने कहा कि वह पीएम मोदी के सहयोग को लेकर धन्यवाद देना चाहते हैं और उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही कुछ ऐलान किया जाएगा। मस्क ने कहा कि वह पीएम मोदी के फैन हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक वीडियो ट्वीट में मस्क कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने कुछ साल पहले कैलिफोर्निया में टेस्ला की एक फैक्ट्री का दौरा किया था।

अमेरिका में एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे PM मोदी, यहां देखें पूरी US गेस्ट लिस्ट

भारत में निवेश को लेकर Elon Musk क्यों हैं इच्छुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें