एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में निवेश करना चाहती है। इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को कहा कि जितना जल्द से जल्द हो सके, वह यह निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात के बाद कही। पीएम मोदी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। इससे पहले सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को जानकारी दी थी कि मस्क मोदी को भारत में मैनुफैक्चरिंग बेस सेटअप करने की अपनी योजना के बारे में बताएंगे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने भारत में टेस्ला की निवेश योजना के बारे में बताया और कहा कि अगले साल उनकी योजना भारत दौरे की है।