माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की अहम नीतियों में वोटिंग के जरिए फैसला हो सकता है। इसमें सिर्फ वही वोट कर सकते हैं जिन्होंने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) का पेड सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है। ट्विटर के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ये बातें एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई में कही है। अनफिल्टर्ड बॉस (@Unfilteredboss) ने लिखा था कि ट्विटर की नीतियों से जुड़े पोल में सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर्स को वोट करने की इजाजत होनी चाहिए। इस पर मस्क ने रिप्लाई किया कि गुड प्वाइंट, ट्विटर यह बदलाव करेगा। अनफिल्टर्ड बॉस वेरिफाईड अकाउंट है।