Ethereum Classic में आज 30 फीसदी की रैली आई और ये 33 डॉलर पर आ गया। वहीं, Ether में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई और यह 1,655 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। अभी हाल में ही पेरिस में Ethereum कम्यूनिटी कॉन्फरेंस (EthCC) में को-फाउंडर Vitalik Buterin ने कहा कि ईथर का नेटवर्क 55 फीसदी पूरा हो जाएगा, जब जल्द मर्ज का अपग्रेड पूरा हो जाएगा, जिसके कारण ईथर की कीमतों में तेजी नजर आ रही है। यही नहीं, Uniswap में 28 फीसदी की रैली रही।