क्या आपने शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड्स देखे हैं? दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की। शार्क टैंक देखने वाले लोग ग्रोवर से अच्छी तरह से परिचित होंगे। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से जिस तरह से वह चर्चा में हैं, उससे शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसने उनका नाम नहीं सुना हो। ग्रोवर अपने गर्म मिजाज से अपनी अलग पहचान बना चुके है। दिलचस्प है कि उन्हें उनकी ही कंपनी अपने बोर्ड से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। ग्रोवर ने यह आरोप लगाया है।