फेसबुक (Facebook), वाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के शेयर बुधवार को करीब 16 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में यह गिरावट अनुमान से हल्के रेवेन्यू और एआई पर अधिक खर्च के अनुमान के चलते आई। शेयरों की भारी गिरावट के चलते इसके मार्केट कैप से 20 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए और यह 1 लाख करोड़ डॉलर तक आ गया। उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव आया। कंपनी ने कहा कि एआई पर भारी निवेश के चलते इस साल खर्च अनुमान से अधिक रहेगा जिसने शेयरों पर दबाव बनाया।