Get App

Meta Share Price: उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद 16% टूटे शेयर, इस कारण बढ़ी बिकवाली

फेसबुक (Facebook), वाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम Instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के शेयर बुधवार को करीब 16 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में यह गिरावट अनुमान से हल्के रेवेन्यू और एआई पर अधिक खर्च के अनुमान के चलते आई। शेयरों की भारी गिरावट के चलते इसके मार्केट कैप से 20 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए और यह 1 लाख करोड़ डॉलर तक आ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 3:32 PM
Meta Share Price: उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद 16% टूटे शेयर, इस कारण बढ़ी बिकवाली
Meta का कहना है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर इस साल 3500-4000 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। पहले कंपनी का अनुमान 3000-3700 करोड़ डॉलर का था।

फेसबुक (Facebook), वाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के शेयर बुधवार को करीब 16 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में यह गिरावट अनुमान से हल्के रेवेन्यू और एआई पर अधिक खर्च के अनुमान के चलते आई। शेयरों की भारी गिरावट के चलते इसके मार्केट कैप से 20 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए और यह 1 लाख करोड़ डॉलर तक आ गया। उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव आया। कंपनी ने कहा कि एआई पर भारी निवेश के चलते इस साल खर्च अनुमान से अधिक रहेगा जिसने शेयरों पर दबाव बनाया।

AI पर कितना खर्च करेगी Meta

मेटा का कहना है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर इस साल 3500-4000 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। पहले कंपनी का अनुमान 3000-3700 करोड़ डॉलर का था। एक तरह से कंपनी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर भारी-भरकम खर्च कर रही है और इसी के चलते शेयरों पर दबाव बना। कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चैट असिस्टेंट समेत कई AI फीचर्स उपलब्ध करवा रही है।

कैसी है वित्तीय सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें