Get App

Flipkart Layoff : अब फ्लिपकार्ट में भी छंटनी, 1000 कर्मचारियों की जाएगी जॉब

Flipkart Q3 Results : मामले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने एनुअल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी ने इस मामले पर मनीकंट्रोल द्वारा पूछे गए सवालों का फिलहाल जवाब नहीं दिया है। बता दें कि हाल ही में कई बड़ी-छोटी कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 7:32 PM
Flipkart Layoff : अब फ्लिपकार्ट में भी छंटनी, 1000 कर्मचारियों की जाएगी जॉब
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) छंटनी की तैयारी में है।

Flipkart Q3 Results : दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) छंटनी की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी अपने 1000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है। यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स के 5 फीसदी के बराबर है। मामले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने एनुअल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी ने इस मामले पर मनीकंट्रोल द्वारा पूछे गए सवालों का फिलहाल जवाब नहीं दिया है।

बता दें कि हाल ही में कई बड़ी-छोटी कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। बेंगलुरु बेस्ड कंपनी के पेरोल पर करीब 22000 लोग थे। कुल संख्या में ई-कॉमर्स फैशन पोर्टल मिंत्रा (Myntra) के कर्मचारी शामिल नहीं हैं। Flipkart हर साल परफॉर्मेंस के आधार पर नौकरी में कटौती करता है और वर्कफोर्स में ताजा कटौती भी उसी तर्ज पर है।

Flipkart के CEO का बयान

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने 25 जनवरी को कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल आयोजित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक फ्लिपकार्ट काफी बेहतर स्थिति में होगी। मामले से वाकिफ एक शख्स ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह संभव है कि फ्लिपकार्ट के आईपीओ को 2025 तक आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि यूनिट इकोनॉमिक्स बेहतर होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें