दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में वालमार्ट (Walmart) ने अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा ली है। वाल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को इसका खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक वालमार्ट ने हेज फंड टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) की फ्लिपकार्ट में पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने अपने निवेशकों को जानकारी दी है, उसके मुताबिक वालमार्ट ने यह हिस्सेदारी 140 करोड़ डॉलर (11511.16 करोड़ रुपये) में खरीदी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर ग्लोबल की इसमें करीब 4 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं करीब पांच साल पहले वर्ष 2018 में वालमार्ट ने 1600 करोड़ डॉलर में फ्लिपकार्ट की करीब 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। उस साल कंपनी ने बाद में कहा था कि यह चार साल में आईपीओ लेकर आएगी।