नियमों के विपरीत नोएडा के ट्विन टॉवर (Twin Towers) को ढहाए जाने के बाद अब इसकी जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिस पर यह खड़ी थी। ये दोनों टॉवर नोएडा के सेक्टर 93ए के टॉवर एमेराल्ड कोर्ट (Emerald Court) सोसायटी में थे। ट्विन टॉवर्स प्रोजेक्ट की जमीन को रीयल एस्टेट फर्म सुपरटेक (Supertech) ने नोएडा अथॉरिटी से वर्ष 2004 और 2006 में लिया था। अब ट्विन टॉवर्स को ढहा दिया गया है और मलबे को हटाया जा रहा है तो सभी की निगाहें इसकी 8 हजार वर्ग मीटर जमीन पर है कि यह किसके पास जाएगी।