Get App

Freshworks Layoff : छंटनी से परेशान कर्मचारियों ने पूछे कई सवाल, कंपनी के CEO ने कहा- बुरा वक्त आना अभी बाकी

मार्च महीने में जिन 114 लोगों की नौकरी जाने वाली है, उनमें से 90 ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें परफॉर्मेंस कमजोर होने के चलते छंटनी का सामना करना पड़ा है। वहीं, 24 कर्मचारियों को रोल एलिमिनेशन के चलते अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। यह जानकारी कंपनी के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दी है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 4:54 PM
Freshworks Layoff : छंटनी से परेशान कर्मचारियों ने पूछे कई सवाल, कंपनी के CEO ने कहा- बुरा वक्त आना अभी बाकी
अमेरिकी शेयर बाजार Nasdaq में लिस्टेड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी Freshworks ने हाल ही में 114 कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी डिटेल जारी की है।

Freshworks Layoff : अमेरिकी शेयर बाजार Nasdaq में लिस्टेड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी Freshworks ने हाल ही में 114 कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी डिटेल जारी की है। कंपनी के को-फाउंडर और CEO गिरीश मथरुबूथम ने कल यानी सोमवार को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक इस घोषणा के बाद से ही कंपनी में माहौल 'तनावपूर्ण' बना हुआ है। कंपनी ने तीन महीने पहले यानी दिसंबर 2022 में 90 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था, जिसके बाद मार्च में एक बार फिर छंटनी की गई है।

क्या है छंटनी की वजह?

कंपनी के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मार्च महीने में जिन 114 लोगों की नौकरी जाने वाली है, उनमें से 90 ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें परफॉर्मेंस कमजोर होने के चलते छंटनी का सामना करना पड़ा है। वहीं, 24 कर्मचारियों को रोल एलिमिनेशन के चलते अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

कर्मचारी के मुताबिक CEO मथरुबूथम ने कर्मचारियों को बताया, “कुछ ऐसे रोल्स हैं, जिनका अब कोई मतलब नहीं रह गया है। इसके तहत डायवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लुसिविटी टीम के साथ ही कंटेंट और HR टीम में कुछ रोल्स को खत्म किया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें