Freshworks Layoff : अमेरिकी शेयर बाजार Nasdaq में लिस्टेड सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी Freshworks ने हाल ही में 114 कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ी डिटेल जारी की है। कंपनी के को-फाउंडर और CEO गिरीश मथरुबूथम ने कल यानी सोमवार को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक इस घोषणा के बाद से ही कंपनी में माहौल 'तनावपूर्ण' बना हुआ है। कंपनी ने तीन महीने पहले यानी दिसंबर 2022 में 90 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था, जिसके बाद मार्च में एक बार फिर छंटनी की गई है।
