सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने आज शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) के नाम की सिफारिश की है। शेट्टी को जनवरी 2020 में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर चुना गया था। वर्तमान में वे इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं। t