Get App

सी एस शेट्टी बनेंगे SBI के नए चेयरमैन, FSIB ने सिफारिश की

SBI New Chairman: परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति SBI के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से की जाती है। FSIB मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी। ACC के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 7:59 PM
सी एस शेट्टी बनेंगे SBI के नए चेयरमैन, FSIB ने सिफारिश की
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी के नाम की सिफारिश की है।

सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने आज शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) के नाम की सिफारिश की है। शेट्टी को जनवरी 2020 में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर चुना गया था। वर्तमान में वे इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं। t

सी एस शेट्टी दिनेश कुमार खारा की जगह लेंगे, जो 28 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है।

पब्लिक सेक्टर के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के डायरेक्टर्स की तलाश करने वाली संस्था FSIB ने इस पद के लिए 29 जून 2024 को तीन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। FSIB ने बयान में कहा, “परफॉर्मेंस, ओवरऑल एक्सपीरियंस और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो SBI के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है।”

परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति SBI के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से की जाती है। FSIB मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी। ACC के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें