टाटा ग्रुप, एयर इंडिया (Air India) को वैश्विक स्तर पर असाधारण सेवा और प्रदर्शन के साथ अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह बात टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कही है। टाटा समूह ने साल 2022 में एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में सरकार से खरीद लिया था। चंद्रशेखरन चेन्नई में एनआईटी त्रिची के एक कार्यक्रम में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि विश्वनाथन के साथ चर्चा के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उनसे पूछा गया था कि 2022 में टाटा समूह द्वारा खरीदे जाने के बाद लोग एयर इंडिया से क्या उम्मीद कर सकते हैं।