Get App

सितंबर में 5.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ, अनुमान से 0.30% कम: SBI रिसर्च

SBI Research ने बताया कि दूसरी तिमाही में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को छोड़कर बाकी कंपनियों के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 7:44 AM
सितंबर में 5.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ, अनुमान से 0.30% कम: SBI रिसर्च
सरकार इसी 30 नवंबर को GDP के आधिकारिक आकड़े जारी करने वाली है

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिसर्च टीम ने मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में कमजोरी और मार्जिन के बढ़ते दबाव को देखते हुए मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) में देश की आर्थिक ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। SBI Research की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की GDP (ग्रॉस डोमेस्टिव प्रोडक्ट) ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रह सकती है। यह विभिन्न संस्थाओं के औसत अनुमान से करीब 0.30 फीसदी कम है। बता दें कि सरकार इसी 30 नवंबर को GDP के आधिकारिक आकड़े जारी करने वाली है।

कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q2 में 14% घटा

SBI के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर, सौम्य कांति घोष की अगुवाई वाली टीम के मुताबिक, दूसरी तिमाही में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को छोड़कर बाकी कंपनियों के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इनमें 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

मुनाफा 23% कम हुआ

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के रेवेन्यू में बढ़ोतरी की दर अच्छी रही है लेकिन उनके लाभ में एक साल पहले की तुलना में करीब 23 फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें