Get App

Go First एयरलाइंस की सभी उड़ानें 3 और 4 मई को रहेंगी रद्द, नई बुकिंग पर लगाई रोक

Go First Airlines: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइंस ने DGCA को सूचित किया है कि उसकी सभी उड़ानें 3 और 4 मई को रद्द रहेंगी

Curated By: Akhileshअपडेटेड May 02, 2023 पर 4:32 PM
Go First एयरलाइंस की सभी उड़ानें 3 और 4 मई को रहेंगी रद्द, नई बुकिंग पर लगाई रोक
Go First ने फ्लीट इश्यू और फंड की कमी के बीच अगले दो दिनों के लिए नई बुकिंग पर रोक दी है

लो-कॉस्ट कैरियर गो फर्स्ट (Go First) ने फ्लीट इश्यू और फंड की कमी (Fleet issues and shortage of funds) के बीच अगले दो दिनों के लिए नई बुकिंग पर रोक लगा दी है। एयरलाइन की तरफ से डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को इस बारे में जानकारी दी गई है। गो फर्स्ट एयरलाइंस ने डीजीसीए को सूचित कर दिया है कि उसकी सभी उड़ानें 3 और 4 मई को रद्द रहेंगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइंस ने DGCA को सूचित किया है कि उसकी सभी उड़ानें 3 और 4 मई को रद्द रहेंगी।

इस मामले से वाकिफ लोगों में से एक ने कहा, "एयरलाइन के पास अगले दो दिनों के लिए टिकटों की कोई इनवेंटरी नहीं है। इसलिए, टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर अगले दो दिनों की यात्रा के लिए ताजा बुकिंग उपलब्ध नहीं है।" डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)  के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइन की मार्केट शेयर एक साल पहले 9.8% की तुलना में इस साल मार्च में गिरकर 6.9% पर पहुंच गई।

DGCA की वेबसाइट flightradar24 के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइन के बेड़े में 59 विमान हैं। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "उड़ान संचालन की वर्तमान स्थिति के अनुसार 3 मई के लिए कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। सुबह की कई उड़ानें भी आज देरी से चल रही थीं।" इस बीच, गो फर्स्ट फ्लाइट के लिए टिकट बुक कराने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।

बार-बार होने वाली समस्याओं और प्रैट एंड व्हिटनी से इंजनों की आपूर्ति न होने के कारण GoFirst को अपने कई विमानों को ग्राउंड करना पड़ा है। एयरलाइन ने डेलावेयर फेडरल कोर्ट में एक इमरजेंसी याचिका दायर की है, जिसमें दो मध्यस्थ निर्णयों को लागू करने की मांग की गई है। इसमें इंजन निर्माता कंपनी को GoFIRST को सेवा योग्य इंजन तुरंत डिलीवरी करने का आदेश दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें