Get App

Google : AI खा सकता है कर्मचारियों की नौकरी, 30000 एम्प्लॉयीज की छंटनी की आशंका

द इंफॉर्मेशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Google अपनी बिजनेस प्रक्रियाओं के कई पहलुओं में AI को इंटीग्रेट करने की तैयारी में है। इसके चलते कंपनी अपने वर्कफोर्स में भारी कटौती का फैसला ले सकती है। इससे करीब 30,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 9:54 PM
Google : AI खा सकता है कर्मचारियों की नौकरी, 30000 एम्प्लॉयीज की छंटनी की आशंका
गूगल (Google) एक बार फिर छंटनी कर सकती है।

दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) एक बार फिर छंटनी कर सकती है। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चलते करीब 30000 कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका जताई जा रही है। Google लगातार अपने AI मॉडल को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। हालिया संकेत बताते हैं कि कंपनी न केवल एक्सटर्नल एप्लिकेशन के लिए AI डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है, बल्कि अपने ऑपरेशनल स्ट्रक्चर में एक अहम बदलाव पर भी विचार कर रही है।

क्या है Google का प्लान

द इंफॉर्मेशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Google अपनी बिजनेस प्रक्रियाओं के कई पहलुओं में AI को इंटीग्रेट करने की तैयारी में है। इसके चलते कंपनी अपने वर्कफोर्स में भारी कटौती का फैसला ले सकती है। इससे करीब 30,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है।

इस रि-स्ट्रक्चरिंग से मुख्य रूप से Google के ऐड सेल्स डिपार्टमेंट पर असर होने का अनुमान है, जहां कंपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए AI का लाभ उठाने की तैयारी में है। Google ऐड सेल्स के अलावा AI का इस्तेमाल कस्टमर सपोर्ट सर्विस में भी कर सकती है। कस्टमर सपोर्ट में AI के इस्तेमाल से कंपनी के ऑपरेशन के ह्यूमन-सेंट्रिक पहलुओं पर सीधे प्रभाव पड़ने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें