Get App

​फोन और वेब पर डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के लिए Google ने दूसरी कंपनियों को दिए थे 26 अरब डॉलर!

गूगल पहले कह चुकी है कि उसके रेवेन्यु शेयर एग्रीमेंट कानूनी हैं और उसने अपने सर्च और एडवर्टाइजिंग व्यवसायों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए निवेश किया है। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल डिवाइसेज पर डिफॉल्ट सर्च प्रोवाइडर बनने के लिए गूगल इस साल एप्पल को 19 अरब डॉलर का भुगतान कर सकती है। डिफॉल्ट स्टेटस के लिए Google की ओर से किए गए भुगतान की राशि 2014 के बाद से तीन गुना से अधिक हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2023 पर 2:21 PM
​फोन और वेब पर डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के लिए Google ने दूसरी कंपनियों को दिए थे 26 अरब डॉलर!
2021 में सर्च एडव​र्टाइजिंग से Google का रेवेन्यु 146.4 अरब डॉलर था।

Alphabet Inc की Google ने वेब और मोबाइल फोन्स पर डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के लिए 2021 में दूसरी कंपनियों को 26.3 अरब डॉलर दिए थे। ब्लूमबर्ग न्यूज का कहना है कि कंपनी के एक टॉप एग्जीक्यूटिव ने गूगल के सर्च और एडवर्टाइजिंग कंट्रोल को लेकर अमेरिका के न्याय विभाग के एंटीट्रस्ट ट्रायल के दौरान इस बारे में गवाही दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च और विज्ञापन दोनों के लिए जिम्मेदार सीनियर एग्जीक्यूटिव प्रभाकर राघवन के अनुसार, डिफॉल्ट स्टेटस के लिए Google की ओर से किए गए भुगतान की राशि 2014 के बाद से तीन गुना से अधिक हो गई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में राघवन के हवाले से कहा गया है कि 2021 में सर्च एडव​र्टाइजिंग से Google का रेवेन्यु 146.4 अरब डॉलर था, जबकि डिफॉल्ट सेटिंग के लिए भुगतान इसकी सबसे बड़ी लागत थी। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल डिवाइसेज पर डिफॉल्ट सर्च प्रोवाइडर बनने के लिए गूगल इस साल एप्पल को 19 अरब डॉलर का भुगतान कर सकती है।

Google का तर्क

गूगल पहले कह चुकी है कि उसके रेवेन्यु शेयर एग्रीमेंट कानूनी हैं और उसने अपने सर्च और एडवर्टाइजिंग व्यवसायों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए निवेश किया है। डिफॉल्ट सर्च इंजन के मुद्दे पर कंपनी ने तर्क दिया है कि अगर लोग डिफॉल्ट सेटिंग से असंतुष्ट हैं तो वे किसी अन्य सर्च इंजन पर स्विच कर सकते हैं और करते भी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें