Alphabet Inc की Google ने वेब और मोबाइल फोन्स पर डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के लिए 2021 में दूसरी कंपनियों को 26.3 अरब डॉलर दिए थे। ब्लूमबर्ग न्यूज का कहना है कि कंपनी के एक टॉप एग्जीक्यूटिव ने गूगल के सर्च और एडवर्टाइजिंग कंट्रोल को लेकर अमेरिका के न्याय विभाग के एंटीट्रस्ट ट्रायल के दौरान इस बारे में गवाही दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च और विज्ञापन दोनों के लिए जिम्मेदार सीनियर एग्जीक्यूटिव प्रभाकर राघवन के अनुसार, डिफॉल्ट स्टेटस के लिए Google की ओर से किए गए भुगतान की राशि 2014 के बाद से तीन गुना से अधिक हो गई है।
