कई सरकारी एजेंसीज जैसे फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU), इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) और इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) के अधिकारियों ने हैक किए गए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के फाउंडर्स से पिछले कुछ हफ्तों में सवाल-जवाब किए हैं। अधिकारियों ने 18 जुलाई को वजीरएक्स वॉलेट से क्रिप्टो टोकन के अवैध ट्रांसफर को लेकर जानकारी मांगी। यह बात मनीकंट्रोल को इंडस्ट्रीज सोर्स से पता चली है।