केंद्र सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) पर अतिरिक्त 14,524 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है। सरकार ने इस अतिरिक्त खर्च के लिए बुधवार 6 दिसंबर को संसद से मंजूरी मांगी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में बजट के लिए पहली अनुपूरक मांगों की सूची पेश की। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश बजट से कुल करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च की मांग की गई है। शुद्ध आधार पर, अतिरिक्त खर्च 58,378 करोड़ रुपये होने का अनुमान है क्योंकि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के आवंटित बजट में करीब 70,968 करोड़ रुपये की बचत होती दिखाई दे रही है।