गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन इस साल अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुरुवार, 1 मई को जारी आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। GST कलेक्शन अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले मार्च 2025 में टैक्स कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये था।
