GST collections in April: देश का ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अप्रैल में 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। पिछले साल के मुकाबले GST कलेक्शन में 12.4 फीसदी का उछाल आया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार 1 मई को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि घरेलू ट्रांजैक्शन में 12.4 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी और इंपोर्ट में 8.3 फीसदी के इजाफे से अप्रैल में GST कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिली। पिछले साल अप्रैल में सरकार ने 1.87 लाख करोड़ रुपये का GST वसूला था।