HDFC AMC June Quarter Results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 747.55 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 603.76 करोड़ रुपये से लगभग 24 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 25 प्रतिशत बढ़कर 968.15 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 775.24 करोड़ रुपये था।