Get App

HDFC Bank ने NABARD के पूर्व चेयरमैन भनवाला को बनाया डायरेक्टर, जानिए डिटेल

HDFC Bank ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह भी बताया कि बोर्ड ने अपनी बैठक में पहले के हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी श्रीनिवास रंगन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 23 नवंबर 2023 से तीन साल की अवधि के लिए की गई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 5:24 PM
HDFC Bank ने NABARD के पूर्व चेयरमैन भनवाला को बनाया डायरेक्टर, जानिए डिटेल
HDFC Bank ने NABARD के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भनवाला को एडिशनल इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है।

देश के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने NABARD के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भनवाला को एडिशनल इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। बैंक ने आज सोमवार बताया कि बोर्ड ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह भी बताया कि बोर्ड ने अपनी बैठक में पहले के हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी श्रीनिवास रंगन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 23 नवंबर 2023 से तीन साल की अवधि के लिए की गई है।

भनवाला के बारे में

HDFC Bank ने कहा है कि ये दोनों ही नियुक्तियां शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं। भनवाला को 25 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी, 2027 तक लगातार तीन सालों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। वर्तमान में, MCX के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भनवाला IIM रोहतक और बेयर क्रॉप साइंस लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में भी कार्य करते हैं।

फाइलिंग के अनुसार नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) का नेतृत्व करने से पहले वह इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFCL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। रंगन के पास हाउसिंग फाइनेंस और रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छा-खासा अनुभव है। बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 0.66 फीसदी की मामूली तेजी रही और यह 1,531.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें