देश के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने NABARD के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भनवाला को एडिशनल इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। बैंक ने आज सोमवार बताया कि बोर्ड ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह भी बताया कि बोर्ड ने अपनी बैठक में पहले के हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी श्रीनिवास रंगन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 23 नवंबर 2023 से तीन साल की अवधि के लिए की गई है।