Get App

FY 23 में HDFC Bank के CEO को मिली 10.5 करोड़ सैलरी, Kotak Mahindra के बॉस ने लिए मात्र 1 रुपये

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में HDFC बैंक के MD और CEO शशिधर जगदीशन का सालाना पैकेज 10.5 करोड़ रुपये था। इस दौरान SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने 37 लाख रुपये की सैलरी ली, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO उदय कोटक ने सांकेतिक तौर पर मात्र 1 रुपये की सैलरी ली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 10:01 PM
FY 23 में HDFC Bank के CEO को मिली 10.5 करोड़ सैलरी, Kotak Mahindra के बॉस ने लिए मात्र 1 रुपये
फाइनेंशियल ईयर 2022 में HDFC बैंक के MD और CEO शशिधर जगदीशन का सालाना वेतन 6.51 करोड़ रुपये था।

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में HDFC बैंक के MD और CEO शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) का सालाना पैकेज 10.5 करोड़ रुपये था। बैंक की तरफ से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022 में जगदीशन का सालाना वेतन 6.51 करोड़ रुपये रहा। जगदीशन के पैकेज में 2.82 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 3.3 करोड़ के भत्ते और 3.63 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैजाद भरूचा का सालाना पैकेज 10 करोड़ था। इसमें 2.7 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 4.3 करोड़ रुपये के भत्ते और 2.2 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस शामिल हैं। जगदीशन और भरुचा के पैकेज में पिछले वर्षों का कैश वैरिएबल भी शामिल था।

इसी तरह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 37 लाख रुपये की सैलरी ली। इस दौरान उनकी सैलरी में पिछले साल के मुकाबले 7.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, खारा की सैलरी में 27 लाख बेसिक पे था, जबकि महंगाई भत्ते के तौर पर उन्हें 9.99 लाख रुपये मिले। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में खारा की सालाना सैलरी 34.42 लाख थी।

क्या बाजार में पूरे साल जारी रहेगी IPO की बहार, जानें मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उदय कोटक ने अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया और फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए सांकेतिक तौर पर उन्होंने 1 रुपये की सैलरी ली। कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता का सालाना पैकेज 5.43 करोड़ रुपये था। गुप्ता को 2.74 करोड़ की बेसिक सैलरी मिली, जबकि उनका सालाना इंसेंटिव 1.18 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें