Get App

HDFC Bank Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़ा, NPA में भी इजाफा; स्पेशल डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान

HDFC Bank Q1 Results: स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है। इन तारीखों तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड और बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 10:32 PM
HDFC Bank Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़ा, NPA में भी इजाफा; स्पेशल डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान
HDFC Bank की कुल इनकम सालाना आधार पर प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई।

HDFC Bank June Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी।

HDFC Bank ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर खर्च 63,466 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 59,817 करोड़ रुपये के थे। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया।

एसेट क्वालिटी गिरी

जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) बढ़कर 37040.80 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 33025.69 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.40 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.33 प्रतिशत था। नेट NPA 12275.99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के 9508.44 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नेट NPA रेशियो 0.47 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें