HDFC करीब 2000 रुपये के डूबे कर्ज (Stressed Loan) को बेचने के अंतिम चरण में है। उसने रियल एस्टेट कंपनियों को यह लोन दिया था। HDFC Bank में अपने विलय से पहले वह इस कर्ज को बेचना चाहती है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है। HDFC Bank में एचडीएफसी के विलय का ऐलान पिछले साल हुआ था। विलय की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। एचडीएफसी होम लोन देने वाली सबसे बड़ी NBFC है।