Get App

HDFC बेच रही ₹2000 करोड़ का डूबा कर्ज, रियल एस्टेट कंपनियों को दिया था ये लोन

एचडीएफसी के डूबे कर्ज का संबंध 7-8 अकाउंट से है। इसमें Radisson Blu Properties के लोकल ओनर्स का लोन भी शामिल है। एचडीएफसी अपने स्ट्रेस्ड लोन को बेचने के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों से बातचीत कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2023 पर 12:11 PM
HDFC बेच रही ₹2000 करोड़ का डूबा कर्ज, रियल एस्टेट कंपनियों को दिया था ये लोन
एचडीएफसी का इंडिविजुअल ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 0.99 फीसदी से घटकर मार्च के आखिर में 0.75 फीसदी पर आ गया है।

HDFC करीब 2000 रुपये के डूबे कर्ज (Stressed Loan) को बेचने के अंतिम चरण में है। उसने रियल एस्टेट कंपनियों को यह लोन दिया था। HDFC Bank में अपने विलय से पहले वह इस कर्ज को बेचना चाहती है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है। HDFC Bank में एचडीएफसी के विलय का ऐलान पिछले साल हुआ था। विलय की प्रक्रिया जुलाई तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। एचडीएफसी होम लोन देने वाली सबसे बड़ी NBFC है।

पिछली कुछ तिमाहियों में HDFC की एसेट क्वालिटी में काफी इम्प्रूवमेंट हुआ है। इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का आकार काफी बढ़ जाएगा। एचडीएफसी का इंडिविजुअल ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 0.99 फीसदी से घटकर मार्च के आखिर में 0.75 फीसदी पर आ गया है। नॉन-इंडिविजुअल जीएनपीए 4.76 फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी पर आ गया है।

यह भी पढ़ें : शॉर्ट कॉल : अब म्यूचुअल फंड्स में भी अमीर निवेशक कर रहे हैं ट्रेडिंग, BSE के ऑपरेटिंग मार्जिन में जबर्दस्त उछाल

एचडीएफसी के डूबे कर्ज का संबंध 7-8 अकाउंट से है। इसमें Radisson Blu Properties के लोकल ओनर्स का लोन भी शामिल है। एचडीएफसी अपने स्ट्रेस्ड लोन को बेचने के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों से बातचीत कर रही है। कंसल्टिंग फर्म Alvarez & Marshal इस लोन के खरीदार की तलाश करने में एचडीएफसी की मदद कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें