Get App

HDFC Life Q1 Results: इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 14% बढ़ा, APE और VNB उम्मीद से कमजोर

HDFC Life Q1 Results: HDFC लाइफ का Q1 FY26 मुनाफा 14% बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, APE और VNB दोनों बाजार अनुमानों से कमजोर रहे। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 5:00 PM
HDFC Life Q1 Results: इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 14% बढ़ा, APE और VNB उम्मीद से कमजोर
HDFC Life के VNB में 12.7 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई है

HDFC Life Q1 Results: HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 546 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 478 करोड़ रुपये था।

हालांकि, कंपनी का टोटल एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) बाजार अनुमानों से थोड़ा कम रहा। तिमाही के दौरान यह 3,225 करोड़ रुपये रहा, जबकि Moneycontrol का अनुमान 3,273 करोड़ रुपये था। वहीं, रिटेल APE इस दौरान 2,777 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी का इंडिविजुअल APE साल-दर-साल 12.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।

VNB भी उम्मीद से कमजोर

नई पॉलिसियों से मिलने वाली आमदनी यानी वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) इस तिमाही में 809 करोड़ रुपये रही, जो कि Moneycontrol के 834 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें