IDBI Bank Stake Sale: आईडीबीआई बैंक में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का काम इस साल 2025 के आखिरी तक पूरा हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी एम नागाराजू ने इससे जुड़ा ऐलान आज किया है। एम नागाराजू ने आज 5 मई को ऐलान किया कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री इस साल 2025 में हो जाएगी। उन्होंने ये बातें फर्स्ट रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज की लिस्टिंग के मौके पर कही। बता दें कि केंद्र सरकार और देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की योजना बैंक में कुल मिलाकर 61 फीसदी के करीब हिस्सेदारी बेचने की है। इसमें सरकार की योजना 30.48 फीसदी हिस्सदारी और एलआईसी की योजना 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है।