Get App

IDBI Bank Stake Sale: 2025 के आखिरी तक बिक जाएगा आईडीबीआई बैंक! यहां तक का काम हो गया पूरा

IDBI Bank Stake Sale: आईडीबीआई बैंक में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का काम इस साल 2025 के आखिरी तक पूरा हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी एम नागाराजू ने इससे जुड़ा ऐलान आज किया है। एम नागाराजू ने आज 5 मई को ऐलान किया कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री इस साल 2025 में हो जाएगी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 05, 2025 पर 2:49 PM
IDBI Bank Stake Sale: 2025 के आखिरी तक बिक जाएगा आईडीबीआई बैंक! यहां तक का काम हो गया पूरा
करीब दो साल पहले जनवरी 2023 में सरकार को IDBI Bank में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए कई एक्सप्रेशंस ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) मिले थे।

IDBI Bank Stake Sale: आईडीबीआई बैंक में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का काम इस साल 2025 के आखिरी तक पूरा हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी एम नागाराजू ने इससे जुड़ा ऐलान आज किया है। एम नागाराजू ने आज 5 मई को ऐलान किया कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री इस साल 2025 में हो जाएगी। उन्होंने ये बातें फर्स्ट रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज की लिस्टिंग के मौके पर कही। बता दें कि केंद्र सरकार और देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की योजना बैंक में कुल मिलाकर 61 फीसदी के करीब हिस्सेदारी बेचने की है। इसमें सरकार की योजना 30.48 फीसदी हिस्सदारी और एलआईसी की योजना 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है।

दो साल पहले सरकार को मिले थे कई EoI

करीब दो साल पहले जनवरी 2023 में सरकार को बैंक में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए कई एक्सप्रेशंस ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) मिले थे। इसमें जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया था, अब वह ड्यू डिलिजेंस में लगे हुए हैं। पिछले महीने 9 अप्रैल को DIPAM (डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट) के सेक्रेटरी अरुणिश चावला ने कहा था कि आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें डेटा रूम तक एक्सेस और एसेट वैल्यूएशन जैसे अहम काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए क्या है सरकार का लक्ष्य?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें