मामाअर्थ (Mamaearth) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। हालांकि जिस वैल्यूएशन पर वह अपना आईपीओ लाना चाहती है, उसे लेकर कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। आलोचनाओं के बाद कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) ने कहा था, "सही वैल्यूएशन तक पहुंचने की एक पूरी प्रक्रिया होती है, जिसमें कुछ समय लगता है। हमारी निवेशकों से इसे लेकर गहरी बातचीत चल रही है।" अलघ की टिप्पणियों को अलग रख दें, तो भी यह पक्का है कि इस समय बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी खूब खुश होंगी क्योंकि इस ऊंचे वैल्यूएशन पर कंपनी में उनका 6.8 करोड़ रुपये का लगाया इनवेस्टमेंट कई गुना बढ़ जाएगा। लेकिन कितना, आइए जानते हैं-