Get App

Mamaearth का IPO अगर नायका के वैल्यूएशन पर हुआ लिस्ट, तो शिल्पा शेट्टी को होगा 700% का मुनाफा

Mamaearth IPO: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साल 2018 में 41.86 रुपये के भाव पर मामाअर्थ (Mamaearth) के 16 लाख शेयर लिए थे। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 0.52 फीसदी है। 10,685 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर उनके निवेश की वैल्यू 55.5 करोड़ रुपये होती है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:30 PM
Mamaearth का IPO अगर नायका के वैल्यूएशन पर हुआ लिस्ट, तो शिल्पा शेट्टी को होगा 700% का मुनाफा
नायका से तुलना पर, मामाअर्थ का मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन करीब 10,685 करोड़ रुपये आता है

मामाअर्थ (Mamaearth) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। हालांकि जिस वैल्यूएशन पर वह अपना आईपीओ लाना चाहती है, उसे लेकर कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। आलोचनाओं के बाद कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) ने कहा था, "सही वैल्यूएशन तक पहुंचने की एक पूरी प्रक्रिया होती है, जिसमें कुछ समय लगता है। हमारी निवेशकों से इसे लेकर गहरी बातचीत चल रही है।" अलघ की टिप्पणियों को अलग रख दें, तो भी यह पक्का है कि इस समय बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी खूब खुश होंगी क्योंकि इस ऊंचे वैल्यूएशन पर कंपनी में उनका 6.8 करोड़ रुपये का लगाया इनवेस्टमेंट कई गुना बढ़ जाएगा। लेकिन कितना, आइए जानते हैं-

यहां मामाअर्थ की तुलना नायका (Nykaa) से करते हैं क्योंकि दोनों डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड हैं और दोनों ही ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट में कारोबार करती है। मान लेते हैं कि मामाअर्थ की लिस्टिंग नायका के मौजूदा प्राइस-टू-सेल्स वैल्यूएशन पर होती है। नायका के शेयर वित्त वर्ष 2023 के सालाना बिक्री की आधार पर इस समय प्राइस-टू-सेल्स के 7.4 गुना पर कारोबार कर रहे हैं।

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने बीते 29 दिसंबर को सेबी के पास IPO लाने के लिए दस्तावेज जमा किए थे। कंपनी नए शेयरों की बिक्री के लिए 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा यह IPO में 4.7 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें