Get App

IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 7.1% बढ़ा, पिछले 8 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर

IIP Data: देश का औद्योगिक उत्पादन इस साल अप्रैल में 7.1 फीसदी बढ़ा है, जो अर्थव्यवस्था के मोर्च पर एक अच्छी खबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 7:22 PM
IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 7.1% बढ़ा, पिछले 8 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर
सांख्यिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को देश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ से जुड़े आंकड़े जारी किए

भारत का औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) इस साल अप्रैल में 7.1 फीसदी बढ़ा है। औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के जरिए मापा जाता है। सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक देश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ अप्रैल में बढ़कर 7.1 फीसदी रही, जो मार्च में 2.2 फीसदी थी।

अप्रैल में 7.1 की फीसदी ग्रोथ पिछले 8 महीनों में दर्ज की सबसे अधिक ग्रोथ रेट है। हालांकि इसे लो बेस इफेक्ट का भी फायदा मिला है। आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने में मैन्युफैक्चरिंग में 6.3 फीसदी की बढ़ोचरी दर्ज की गई है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से पिछले साल के इसी महीने में बढ़ोतरी दर का विश्लेषण किया जाना अभी बाकी है। महामारी की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में बिजली उत्पादन 11.8 फीसदी और खनन उत्पादन 7.8 फीसदी बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें