इनकम टैक्स विभाग ने चीन की टेलीकॉम कंपनी हुवावे (Huawai) की टैक्स चोरी पकड़ी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कंपनी अपने बहीखातों में हेराफरी करके टैक्स चोरी की है। CBDT ने एक बयान जारी करके बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने 15 फरवरी को एक टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी की थी। कंपनी के ऑफिस के अलावा बड़े अधिकारियों के घरों पर भी छापा मारा गया था। CBDT ने बताया था कि यह कंपनी टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन के साथ कैप्टिव सॉफ्टवेयर डिवलपमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है। बाद में सूत्रों ने इस कंपनी का पहचान हुवावे (Huawai)के तौर पर की थी।