भारत आगामी 19 दिसंबर को अपना पहला श्योरटी बॉन्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट (Surety Bond Insurance Product) लॉन्च करने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार 8 दिसंबर को बताया कि इस बॉन्ड को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया जा रहा है। CII ग्लोबल इकोनॉमिक पॉलिसी समिट में बोलते हुए रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मामलों के मंत्री ने कहा कि श्योरिटी बॉन्ड से कॉन्ट्रैक्टर की बैंक गारंटी के रूप में फंसी वर्किंग कैपिटल आजाद हो जाएगी, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लिक्विडिटी बढ़ेगी।