Get App

Nitin Gadkari ने किया ऐलान, '19 दिसंबर को लॉन्च होगा देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट', जानें इससे क्या फायदा होगा

भारत आगामी 19 दिसंबर को अपना पहला श्योरटी बॉन्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट (Surety Bond Insurance Product) लॉन्च करने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि इसे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया जा रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 10:18 PM
Nitin Gadkari ने किया ऐलान, '19 दिसंबर को लॉन्च होगा देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट', जानें इससे क्या फायदा होगा
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

भारत आगामी 19 दिसंबर को अपना पहला श्योरटी बॉन्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट (Surety Bond Insurance Product) लॉन्च करने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार 8 दिसंबर को बताया कि इस बॉन्ड को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया जा रहा है। CII ग्लोबल इकोनॉमिक पॉलिसी समिट में बोलते हुए रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मामलों के मंत्री ने कहा कि श्योरिटी बॉन्ड से कॉन्ट्रैक्टर की बैंक गारंटी के रूप में फंसी वर्किंग कैपिटल आजाद हो जाएगी, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लिक्विडिटी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि हाईवे प्रोजेक्ट डेवलपर्स को प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी बैंक गारंटी वापस पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में यह श्योरिटी बॉन्ड उन्हें बड़ी राहत दिलाने वाला है।

गडकरी ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय जल्द ही भारत का पहला ऐसा इंश्योरेंस स्कीम भी लॉन्च करेगा, जो कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए गारंटी मुहैया कराएगा।

गडकरी ने यह ऐलान ऐसे में किया है, जब भारत सरकार देश भर में तेजी से एक्सप्रेसवे, लॉजिस्टिक पार्ट, सूदूर इलाकों में रेलवे लाइन, रोपवे और केबल कार सर्विस जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं को नेटवर्क खड़ा करने में लगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें