Get App

Cryptocurrency पर भारत सरकार जल्दीबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग या आतंकवादियों को पैसा मुहैया कराने में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे लेकर दुनिया के कई देशों ने चिंता जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 11:38 AM
Cryptocurrency पर भारत सरकार जल्दीबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए कहा कि भारत इस डिजिटल करेंसी के रेगुलेशन पर सोच-समझ कर फैसला करेगा। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कहा कि क्रिप्टो पर फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। सीतारमण ने कहा, "हमें यह तय करना होगा कि जो भी उपलब्ध जानकारी है, उसके आधार पर उचित फैसला लिया जाए। इसमें जल्दबाजी नहीं की जा सकती। इसमें समय लगेगा।"

वित्त मंत्री ने साफ किया कि सरकार ‘ब्लॉकचेन’ से जुड़ी तकनीक में इनोवेशन और उसे आगे बढ़ाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।सीतारमण ने कहा कि हमारा इरादा किसी भी तरह से इसे (क्रिप्टो से जुड़े इनोवेशन को) प्रभावित करना नहीं है।

उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग या आतंकवादियों को पैसा मुहैया कराने को लेकर क्रिप्टोकरेंसी में हेराफेरी भी की जा सकती है। वित्त मंत्री ने कहा कि ये चिंताएं सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों की हैं। इस पर विभिन्न मंचों पर चर्चा भी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें