वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए कहा कि भारत इस डिजिटल करेंसी के रेगुलेशन पर सोच-समझ कर फैसला करेगा। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कहा कि क्रिप्टो पर फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। सीतारमण ने कहा, "हमें यह तय करना होगा कि जो भी उपलब्ध जानकारी है, उसके आधार पर उचित फैसला लिया जाए। इसमें जल्दबाजी नहीं की जा सकती। इसमें समय लगेगा।"